

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर ज़िले के नवनियुक्त ज़िलाधिकारी बिजिन कृष्णा ने ’एसआईआर’ पर एक सर्वदलीय बैठक की। शुक्रवार को कार्यभार संभालने के बाद शनिवार को ज़िला प्रशासनिक भवन के नए सम्मेलन कक्ष में यह बैठक हुई।
इस बैठक में ’एसआईआर’ प्रक्रिया के प्रत्येक चरण, गणना प्रपत्र भरने के नियमों और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने जब विभिन्न मुद्दों पर प्रश्न पूछे, तो प्रशासन ने उन पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। ज़िला प्रशासन ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए चुनाव आयोग का मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 चालू है। इस नंबर पर कॉल करके मतदाता सूची से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही साथ शिकायत भी दर्ज कराई जा सकती है और विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाया जा सकता है। बैठक में वाम मोर्चा, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, भाजपा समेत विभिन्न दलों के कई प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में पार्टी प्रतिनिधियों ने जिलों में बीएलओ की नियुक्ति को लेकर उठ रही शिकायतों को भी उठाया।