अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने प्रारंभ किया प्याऊ सेवा

एक महीने तक राहगीरों को मिलेगा इस प्याऊ सेवा का लाभ
राहगीरों की सेवा करते मारवाड़ी महिला समिति के लोग
राहगीरों की सेवा करते मारवाड़ी महिला समिति के लोग
Published on

आसनसोल : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की आसनसोल शाखा की ओर से गर्मी को देखते हुए राहगीरों को राहत देने हेतु एक माह के लिए प्याऊ सेवा का शुभारंभ किया गया। यह प्याऊ जीटी रोड स्थित मनोज टॉकीज बस स्टाप के सामने प्रारंभ किया गया।इसका उद्घाटन वार्ड 54 के पार्षद दिलीप बराल ने शरबत पिलाकर उसका शुभारंभ किया। मौके पर समाजसेवी मुकेश तोदी, पवन गुटगुटिया, अशोक खेमका, गौरव पसारी, अजय डुमरेवाल, आशा गाड़ीवान, आयुष गाड़ीवान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। प्याऊ सेवा के अंतर्गत ठंडे पेयजल के साथ-साथ खीरा, ककड़ी, चना और शरबत का नि:शुल्क वितरण किया जाएगा। इस संबंध में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की प्रांतिय संपादीका मधु डुमरेवाल, बालविकास प्रमुख निधि पसारी, सम्मेलन की आसनसोल शाखा उपाध्यक्ष रेखा गाड़ीवान, सचिव कांता खेमका, कोषाध्यक्ष चित्रलेखा माखरिया, रजनी लोसलका, आशा गाड़ीवान सहित समिति की अन्य सक्रिय सदस्यों ने अपनी भागीदारी निभाई। संगठन की पदाधिकारियों ने बताया कि समाजहित में ऐसे सेवा कार्य नियमित रूप से होते रहते हैं। यह पहल न केवल सामाजिक जागरूकता का उदाहरण है, बल्कि यह गर्मी में राहत प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय कदम भी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in