अखंड सौभाग्य प्राप्ति के लिए सुहागिनों ने की वट सावित्री पूजा

सोलह श्रृंगार के साथ सुहागिनों ने वट वृक्ष में बांधा बंधनसूत्र
 वट वृक्ष में पूजा करती सुहागिने
वट वृक्ष में पूजा करती सुहागिने
Published on

जामुड़िया : अखंड सौभाग्य की प्राप्ति एवं परिवार में खुशहाली के लिए सुहागिनों का सबसे पवित्र त्योहार वट सावित्री की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम से सोमवार को की गई। जामुड़िया बाजार स्थित हटिया शिव मंदिर प्रांगण, बनिया पट्टी, मारवाड़ी पट्टी, भगत पाड़ा, ब्राह्मण पाड़ा, ग्वाला पाड़ा सहित आसपास की सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति के दीर्घायु होने की प्रार्थना की। इस मौके पर मंदिर के आचार्य पंडित मनोज मिश्रा ने सावित्री सत्यवान की कथा सुनायी। उधर शिवपुर स्थित बाबा दयाटेश्वर नाथ महादेव मंदिर में भी सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा अर्चना की। इस मंदिर में पुनियाटी, पावर हाउस, शिवपुर, बागसिमुलिया क्षेत्र की सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा की। एबी पिट, श्रीपुर मंदिर, निंघा स्थित निंगहेश्वर महादेव मंदिर, कुनुस्तोड़िया, तपसी, बेलबाद सहित परासिया में भी सुहागिनों ने वट सावित्री की पूजा बड़े ही धूमधाम से की। केंदा स्थित शिव मंदिर में भी सुहागिनों की काफी भीड़ देखी गयी। इस वर्ष वट सावित्री की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति देखी गई जबकि शुभ मुहूर्त सोमवार को दिन में 12 बजकर 18 मिनट से मंगलवार की सुबह 8 बजकर 15 मिनट तक ही पंचांग के अनुसार है। वटसावित्री की पूजा करने आई मिक्की केसरी, निधि पाठक, स्वीटी मिश्रा, कविता केसरी आदि ने कहा कि वट सावित्री की पूजा पति के दीर्घायु होने एवं परिवार की खुशियों की प्राप्ति करने के लिए वर्षों से यह पूजा करती आ रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in