

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में वेंडिंग और नॉन वेंडिंग जोन को लेकर एक प्रशासनिक बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे शहर के हॉकरों को हटाने के बाद उसे कहां जगह दी जायेगी, कारण जो जाम की समस्या होती है, वह अवैध तरीके से दुकानें लगाये जाने के कारण होती है। मौके पर बोरो चेयरमैन राजेश तिवारी एवं शिवानंद बाउरी ने बताया कि वेंडिंग एवं नॉन वेंडिंग जोन को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें यह चर्चा की गयी कि अगर हॉकरों को हटाया जायेगा तो वे कहां जायेंगे। पूरे शहर में हॉकरों का जमावड़ा फैला हुआ है और हटन रोड के पास जाम लगने का मुख्य कारण हॉकरों का फैलाव है। इन सब को कैसे दुरुस्त किया जाये, इसे लेकर चर्चा की गई। बैठक में सभी लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं पर कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। साथ ही उन्होंने बताया कि इस समस्या के समाधान को लेकर बहुत जल्द एक बड़ी बैठक की जायेगी। इस मौके पर एमएमआईसी मानस दास, एसीपी ट्रैफिक आसनसोल विश्वजीत साहा, डीएम एवं एडीएम के प्रतिनिधि उपस्थित थे।