रथ यात्रा को लेकर एसडीओ कार्यालय में प्रशासनिक बैठक आयोजित

मार्ग व सुरक्षा को लेकर की गई गंभीर चर्चा
रथ यात्रा को लेकर एसडीओ कार्यालय में प्रशासनिक बैठक आयोजित
Published on

आसनसोल : आगामी 27 जून को रथयात्रा एवं 5 जुलाई को उल्टी रथ यात्रा को लेकर आसनसोल के एसडीओ कार्यालय में प्रशासनिक बैठक की गई। गौरतलब है कि इस वर्ष भी इस्कॉन पिछले वर्षों की भांति आसनसोल में रथ यात्रा निकालेगा तथा रथ यात्रा 27 जून को तथा उल्टी रथ यात्रा 5 जुलाई को निकाली जाएगी। मौके पर मौजूद एसडीओ विश्वजीत भट्टाचार्य ने बताया कि रथ यात्रा को लेकर एक बैठक की गई, जिसमें यातायत नियत्रंण, व्यापक पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा के सभी पहलुओं पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही एसबी गराई रोड स्थित बुधा मैदान में रथ यात्रा की उपस्थिति तथा रथ यात्रा के मार्ग व सुरक्षा को लेकर गहन चर्चा की गयी और बताया गया कि रथ यात्रा बुधा ग्राउंड से निकलकर एसबी गोराई रोड, नुरुद्दीन रोड, जीटी रोड होते हुए घड़ी मोड़ पहुंचेगी। इसके बाद वहां कुल्टी के मिठानी ग्राम से एक और रथ इस रथ यात्रा में शामिल होगा और दोनों रथ यात्रा मिलकर एक हो जायेंगे और एसबी गराई रोड के रास्ते होते हुये बुधा मैदान पहुंचेंगे। वहां पर रथ आठ दिनों तक रहेगा। इसके बाद 5 जुलाई को उल्टी रथ यात्रा बुधा ग्राउंड से निकलकर एसबीगोराई रोड, भगत सिंह मोड़ होते हुए गारुई ग्राम इस्कॉन में जायेगी। इस बैठक में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (सेंट्रल-1) विश्वजीत नस्कर, आसनसोल साउथ थाना के ओसी कौशिक कुंडू, हीरापुर थाना के ओसी तन्मय रॉय, आसनसोल नॉर्थ थाना के ओसी अमीत हालदार एवं आसनसोल इस्कॉन के प्रतिनिधि मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in