खंडघोष में घुमती मिलीं अभिनेत्री 'सुमी हर चौधरी, इलाके में बढ़ा कौतूहल

पुलिस ने अपनी सुरक्षा में ले पहुंचाया अस्पताल
खंडघोष में घुमती मिलीं अभिनेत्री 'सुमी हर चौधरी, इलाके में बढ़ा कौतूहल
Published on

कैसे पहुंचीं खंडघोष, पुलिस जुटा रही है जानकारी

बर्दवान : स्टार जलसा के धारावाहिक 'तुमि आशे पाशे थाकले' से मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री सुमी हर चौधरी बर्दवान के खंडाघोष थाना क्षेत्र के अमिला बाजार इलाके में घूमती मिलीं, जिससे इलाके में भारी सनसनी फैल गई। कोलकाता की यह लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री दक्षिण दामोदर के अमिला बाजार इलाके की सड़कों पर क्यों घूम रही थी, यह जानने की उत्सुकता स्थानीय निवासियों में बढ़ गई। देखते ही देखते यह खबर फैल गई और उत्सुक लोग इकट्ठा होने लगे। कई लोग इस लोकप्रिय अभिनेत्री को इस तरह घूमते देखकर विश्वास ही नहीं कर पाए। स्थानीय लोगों से खबर मिलने पर खंडाघोष थाना पुलिस ने तुरंत टेलीविजन अभिनेत्री को अपनी सुरक्षा में ले लिया। इलाके के निवासियों ने बताया कि बर्दवान-आरामबाग राज्य राजमार्ग पर चलते हुए अचानक बारिश शुरू हो गई, तो उन्होंने खंडघोष ब्लॉक के अमिला बाजार में रुक गयी। स्थानीय युवक पहले तो हैरान रह गए कि यह महिला कौन है? जब उन्होंने बात करने की कोशिश की, तो उन्हें पता चला कि महिला की बातें थोड़ी असंगत थीं। बात करने के तरीके में कोई तालमेल नहीं था। हालांकि, उनसे बात करने पर पता चला कि वह पेशे से एक अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपना नाम सुमी हर चौधरी बताया। अभिनेत्री कभी कहती थीं, "मैंने स्टार जलसा के धारावाहिकों में अभिनय किया है तो कभी कहती थीं, "मैं बेहला की लड़की हूं." और कभी कहती थीं, "मैं बोलपुर से यहां आई हूं। अभिनेत्री के इस बयान को सुनने के बाद, सोशल मीडिया प्रोफाइल खंगालने पर स्थानीय लोगों ने पाया कि महिला के कई अभिनय क्लिप थे। उन्होंने वाकई स्टार जलसा के एक धारावाहिक में अभिनय किया था। उनकी अभिनय क्षमता भी असाधारण थी। हालांकि, वह वर्तमान में कहां से आईं? उन्हें यहां कौन छोड़कर गया? और वह इस हालत में सड़कों पर क्यों घूम रही हैं? इन सवालों के जवाब नहीं मिले हैं। पुलिस ने उन्हें बचाकर पूछताछ करने के साथ-साथ उनके इलाज की भी व्यवस्था की है। शुरुआती तौर पर माना जा रहा है कि अभिनेत्री मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। उनके ठीक होने के बाद ही विस्तृत जानकारी मिल पाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in