नारायणगढ़ में एसिड टैंकर दुर्घटनाग्रस्त होने से जहरीले धुंए से ढका इलाका

दमकलकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया
नारायणगढ़ में एसिड से भरे ट्रक से एसिड लीक होने के बाद पहुंचे दमकल कर्मी
नारायणगढ़ में एसिड से भरे ट्रक से एसिड लीक होने के बाद पहुंचे दमकल कर्मी
Published on

खड़गपुर:  पश्चिम मिदनापुर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर एक एसिड टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मंगलवार दोपहर टैंकर से लीक हो रहे हाइड्रोक्लोरिक एसिड (एचसीएल) के कारण निकल रहे धुंए से पूरा इलाका ढक गया। नारायणगढ़ थाने की पुलिस ने दमकल को सूचना दी। दमकलकर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया।
      स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोपहर करीब ढाई बजे नारायणगढ़ थाने के उकुंमारी और कांताईखाल के बीच इलाके में टैंकर का चालक नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन टैंकर अनियंत्रित होकर खड़गपुर-बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 की दो लेन के बीच कच्ची सड़क पर चला गया। वहां बारिश के कारण मिट्टी पहले से ही नरम थी। नतीजतन बड़े टैंकर के पहिए जमीन में धंस गए लेकिन जब पुलिस-प्रशासन की क्रेन ने टैंकर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर उठाया तो हादसा हो गया। क्रेन के टकराने से टैंकर के पीछे लगा वाल्व किसी कारण से टूट गया। और वहां से एचसीएल एसिड लीक होने लगा। देखते ही देखते पूरा इलाका एसिड के धुएं से भर गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस, फायर ब्रिगेड और नेशनल हाईवे अथॉरिटी स्थिति को काबू में किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in