सेल आईएसपी में बीओएफ लाइनिंग लाइफ में रिकॉर्ड हासिल कर नया मानदंड किया स्थापित

बीओएफ हैज 3 ने एक ही लाइनिंग पर 12,718 हीट्स का अद्वितीय आंकड़ा पार किया
सेल आईएसपी में बीओएफ लाइनिंग लाइफ में रिकॉर्ड हासिल कर नया मानदंड किया स्थापित
Published on

बर्नपुर : इस्को स्टील प्लांट (आईएसपी) के स्टील मेल्टिंग शॉप (एसएमएस) ने बेसिक ऑक्सीजन फर्नेस (बीओएफ) लाइनिंग के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर एक नया मानदंड स्थापित किया है। गौरतलब है कि 8 सितंबर 2014 को बीओएफ 3 चालू हुआ था और अपनी वर्तमान लाइनिंग के साथ 20 अप्रैल 2023 से नया अभियान शुरू किया था। वहीं 10 जुलाई को स्टील मेल्टिंग शॉप के बीओएफ हैज 3 ने एक ही लाइनिंग पर 12,718 हीट्स का अद्वितीय आंकड़ा पार कर लिया, जो अब तक की सभी सेल इकाइयों में सबसे अधिक है। अपनी शानदार कार्य क्षमता जारी रखते हुए बीओएफ हैज 3 ने 18 जुलाई तक 12,843 हीट्स तक पहुंचकर संयंत्र की बेहतरीन संचालन क्षमता और धातुकर्मीय उत्कृष्टता को दर्शाया है। यह रिकॉर्ड बीओएफ टीम की निष्ठा और नवाचारपूर्ण कार्य प्रणालियों के कारण संभव हुआ, जिसमें टर्न-डाउन कार्बन और तापमान का अनुकूलन, स्लैग में आयरन ऑक्साइड (एफईओ) का नियंत्रण तथा नियमित और विवेकपूर्ण स्लैग स्प्लैशिंग तकनीक को लागू किया गया। इस सफलता को और सुदृढ़ करते हुए बीओएफ हैज 1 और बीओएफ हैज 2 ने भी अपनी वर्तमान लाइनिंग के साथ 10,000 से अधिक हीट्स पार कर लिए हैं, जो संयंत्र की टिकाऊ और लागत-कुशल संचालन प्रणाली को दर्शाता है। 18 जुलाई को बीओएफ में आयोजित एक समारोह में निदेशक प्रभारी (बर्नपुर एवं दुर्गापुर स्टील प्लांट्स) सुरजीत मिश्रा ने कार्यकारी निदेशक (वर्क्स) दीप्तेंदु घोष एवं आईएसपी के सभी कार्यकारी निदेशक एवं सीजीएम के साथ “ग्रेटर एसएमएस टीम” को बधाई दी तथा जितेन्द्र कुमार, सीजीएम (एसएमएस एवं एलडीसीपी) के परिणामोन्मुखी नेतृत्व की सराहना की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in