रेल यात्री का सामान चोरी करने का अभियुक्त रिमांड पर

रेल यात्री का सामान चोरी करने का अभियुक्त रिमांड पर
Published on

आसनसोल : बीते 19 अप्रैल को अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे राजस्थान के लखनपुर शहर के निवासी अनूप कुमार के बैग का चेन को तोड़कर उसमें रखे एक लोडिज पर्स समेत एक सोने की अंगूठी, पायल, कुछ जरूरी दस्तावेज व 4 हजार नकद रुपये की चोरी कर ली गई थी। उक्त मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए अंडाल जीआरपी ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का नाम सिराजुल शेख बताया गया है। उसे मंगलवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त चोरी गयी सामग्रियों की बरामदगी समेत मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए उसे पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे 3 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया। सनद रहे कि बीते 19 अप्रैल को शिकायतकर्ता अजमेर सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे थे। वहीं 20 अप्रैल की दोपहर दुर्गापुर स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही किसी अज्ञात चोर ने उनके बैग का चेन तोड़कर उसमें रखा एक लोडिज पर्स समेत एक सोने की अंगूठी, पायल, कुछ जरूरी दस्तावेज व 4 हजार नकद रुपये की चोरी कर ली थी। इसके बाद शिकायतकर्ता ने अंडाल जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी थी। वहीं जांच के दौरान यह पाया गया कि यह अभियुक्त उस घटना में संलिप्त था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in