एपीएएस कार्य में बाधा डालने का आरोप

आमदेर पाड़ा आमादेर समाधान के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य हो रहा
एपीएएस कार्य में बाधा डालने का आरोप
Published on

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 57 स्थित न्यूटाउन बाजार इलाके में सड़क चौड़ीकरण का कार्य को सेलआईएसपी ने बंद करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि छोटादिघारी एवं न्यूटाउन बाजार के लोगों ने आरोप लगाया है कि सेल आईएसपी तो कुछ कार्य करता नहीं है और हो रहे कार्य में बाधा डाल रही है। दुकानदार एवं छोटादिघारी के रहने वाले लोगों का कहना है कि सड़क की स्थिति बहुत खराब थी और आमदेर पाड़ा आमादेर समाधान ( एपीएएस) का जब शिविर लगा था, तो इस समस्या को बताया गया था। वहीं बुधवार से आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान के तहत सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हुआ है तो सेल आईएसपी के अधिकारी उनके कार्य में बाधा डाल रहे हैं। साथ ही उनका आरोप हे कि दुकान का भाड़ा सेल आईएसपी वसूलता है पर विकास को लेकर कोई कार्य नहीं कर रहा है। वहीं कहा कि तृणमूल सरकार द्वारा कार्य हो रहा है तो उसमें बाधा डाला जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in