
आसनसोल : आईपीएल में सट्टा लगाकर धोखाधड़ी करने से संबंधित आरोप में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया था। रिमांड पर लिए गए अभियुक्त का नाम अनमोल अनमोल परासर बताया गया था। वहीं उसकी रिमांड अवधि समाप्त होते ही उसे पुनः मंगलवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे अगली सुनवाई होने तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बता दें कि हाल ही में पुलिस ने उक्त कांड में शामिल 4 अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर उन्हें भी रिमांड पर लिया है। हालांकि उक्त मामले पर पुलिस के स्तर से मामले की छानबीन लगातार जारी है।