जाली लॉटरी टिकट धंधे में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार

जाली लॉटरी टिकट धंधे में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार
Published on

आसनसोल : बीते कुछ महीनों से शिल्पांचल में चल रहे जाली लॉटरी के कारोबार को लेकर शहर की विभिन्न थाना पुलिस ने मामले पर अपनी कार्रवाई करते हुए कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। हालांकि आसनसोल दक्षिण थाना पुलिस ने जाली लॉटरी के कारोबार करने के आरोप में फिर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का नाम सरफराज आलम बताया गया है। उसे शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त कांड में शामिल कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी समेत मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए उसे पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे 6 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया। बता दें कि कुछ दिनों पहले भी पुलिस ने इस कारोबार में शामिल कुछ लोगों को गिरफ्तार कर उन्हें रिमांड पर लिया गया था। वहीं उनलोगों के पास से भारी मात्रा में अवैध लॉटरी टिकट भी जब्त किया गया था। बताया जाता है कि पुलिस की आंखों में धूल झोंककर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड के अवैध लॉटरी की बिक्री की जाती थी। फिलहाल इन सभी चीजों को लेकर पुलिस ने अपनी छानबीन की प्रक्रिया बीते कई दिनों से शुरू कर रखी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in