
आसनसोल : आसनसोल महिला थाना पुलिस ने एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण करने से जुड़े मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का नाम करण कुमार तांती बताया गया है। उसे शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए उसे पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। उक्त मामले पर अदालत ने अभियुक्त को संबंधित कोर्ट में पेश करने का निर्देश देकर उसकी जमानत अर्जी रद्दकर उसे अगली सुनवाई होने तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। बता दें कि इस मामले को लेकर अभियुक्त के खिलाफ बीते 4 जून को नाबालिग का यौन शोषण करने समेत पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया था।