गुम हुए मोबाइल व पैसों की ठगी करने का अभियुक्त गिरफ्तार

गुम हुए मोबाइल व पैसों की ठगी करने का   अभियुक्त गिरफ्तार
Published on

आसनसोल : बीते 30 मार्च को दुर्गापुर निवासी एक व्यक्ति के गुम हुए मोबाइल फोन के जरिए उनके बैंक खाते से 30 हजार 21 रुपये की ठगी कर ली गई थी। उक्त मामले पर अपनी छानबीन की प्रक्रिया जारी रखते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का नाम विशाल नोनिया बताया गया है। उसे शुक्रवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए उसे पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे 7 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया।

खाते की जांच में सामने आई सच्चाई

बताया जाता है कि बीते 30 मार्च को शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन गोपालमाठ बाजार में गुम हो गया था। उन्होंने अपने गुम हुए मोबाइल फोन को लेकर थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई थी। वहीं बीते 31 मार्च को ही उनके खाते की जांच के दौरान पता यह चला कि उनके बैंक के खाते से किसी ने 30 हजार 21 रुपये की राशि धोखाधड़ी से डेबिट कर ली है। बाद में बैंक शाखा प्रबंधक से मामले की पूछताछ करने पर यह पता चला कि किसी ने उनके खोए हुए मोबाइल तथा बैंक खाते में पंजीकृत उनकी सिम का उपयोग करके ऐसी हरकत की है। बता दें कि बीते 30 मार्च को शिकायतकर्ता की जेब से उनके मोबाइल फोन की चोरी कर ली गई थी तथा बैंक खाते में उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर का दुरुपयोग कर उनके बैंक के खाते से धोखाधड़ी कर पैसा ट्रांसफर कर लिया गया था। फिलहाल उक्त मामले पर पुलिस की छानबीन जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in