

आसनसोल : रानीगंज थाना पुलिस ने इलाके में छापामारी अभियान चलाकर अवैध बालू लदे वाहन समेत एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का नाम विजय हांसदा बताया गया है। वहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने 125 सीएफटी अवैध बालू भी बरामद किया। इसके साथ ही उसके ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया। अभियुक्त को मंगलवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त मामले पर कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी समेत अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए अभियुक्त को पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने पुलिस द्वारा मांगी गई रिमांड की अर्जी को खारिज करते हुए अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे अगली सुनवाई होने तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का निर्देश दिया। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से शहर की विभिन्न थाना पुलिस के स्तर से अवैध कोयला तथा बालू की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई जारी है।