

आसनसोल : आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स (एसीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न मुद्दों को लेकर आसनसोल नगर निगम की कमिश्नर एकम जे सिंह से औपचारिक मुलाकात की। गौरतलब है कि सचिव शंभूनाथ झा के नेतृत्व में आसनसोल नगर निगम की कमिश्नर एकम जे सिंह से औपचारिक मुलाकात कर उन्हें गुलदस्ता देकर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आसनसोल के सर्वांगीण विकास के साथ-साथ व्यापारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिसमें प्रॉपर्टी टैक्स , टैक्स निर्धारण और इससे जुड़ी समस्याओं के समाधान पर बात हुई। ट्रेड लाइसेंस के संबंध में लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने और व्यापारियों को होने वाली असुविधाओं पर चर्चा की गई। साथ ही नगर निगम और चेंबर ऑफ कॉमर्स के बीच नियमित संवाद के लिए मासिक बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा गया। मौके पर सचिव शंभूनाथ झा ने बताया कि चर्चा बहुत ही सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण रही। कमिश्नर ने व्यापारियों की समस्याओं को ध्यान से सुना और शहर के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश तोदी, कार्यकारिणी सदस्य अमर प्रसाद और रितिक घटक मुख्य रूप से उपस्थित थे।