

आसनसोल : बीते 13 मई को बाराबनी इलाके में कोयला चोरी की घटना को अंजाम देते समय हुई छापामारी के दौरान घटनास्थल से फरार होने के मामले में बाराबनी थाना पुलिस ने 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का नाम अर्जुन हांसदा बताया गया है। उसे शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। मामले के जांच अधिकारी ने उक्त कांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी समेत मामले पर अपनी विशेष छानबीन करने का हवाला देते हुए उसे पुलिस रिमांड पर लेने की अपील अदालत से की। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे 4 दिनों की रिमांड पर पुलिस के साथ भेज दिया।
डकैती की साजिश रचने वाले अभियुक्त को जेल
आसनसोल : बीते 28 फरवरी को रानीगंज में एकजुट होकर डकैती करने की साजिश रचते समय हुई छापामारी के दौरान घटनास्थल से फरार होने के आरोप में रानीगंज थाना पुलिस ने 1 और अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार होने वाले अभियुक्त का नाम राम कुमार डोम बताया गया है। उसे शनिवार को आसनसोल जिला अदालत के सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने अभियुक्त की जमानत अर्जी रद्दकर उसे अगली सुनवाई होने तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का निर्देश दिया। सनद रहे कि बीती छापामारी में पुलिस ने घटनास्थल से कई अभियुक्तों को घातक हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। हालांकि कोर्ट के स्तर से उन्हें जेल के हवाले कर दिया गया था।