आग लगने से मचा हड़कंप, 6 दुकानें जलकर खाक

स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को दी सुचना
आग बुझाते दमकल कर्मी
आग बुझाते दमकल कर्मी
Published on

आसनसोल : आसनसोल के राहा लेन मोड़ के पास सोमवार सुबह भीषण आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि इस आगजनी की घटना में 6 दुकानें जलकर राख हो गईं और लाखों रुपये का नुकसान होने की बात की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई थी और दुकानदार व स्थानीय लोगों ने अपनी दुकानें व सामान बचाने का प्रयास किया। वहीं आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे राहा लेन मोड़ स्थित एक दुकान से अचानक धुआं और आग की लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते आग ने आसपास की अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों का अनुमान है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी जिसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं तब तक कई दुकानें जलकर राख हो गई थीं। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें सुबह सूचना मिली कि राहा लेन मोड़ के पास आग लग गई है। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन विस्तृत जांच की जा रही है। वहीं आसपास के दुकानदार एवं स्थानीय लोगों ने कहा कि आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग फैलने लगी और कई दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in