

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के एक कारखाने में हुए भीषण विस्फोट से एक मजदूर की मृत्यु हो गयी है। घटना खड़गपुर लोकल थाना इलाके में कलाईकुंडा के निकट स्थित हरियाताड़ा नामक गांव के पास हुयी है। यहां पर एक ग्लिसरीन बनाने का कारखाना है। जहां सोमवार को एक श्रमिक उस कारखाने में वेल्डिंग का काम कर रहा था। उसी दौरान वहां भीषण विस्फोट हो जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मृत श्रमिक का नाम मंजीत कुमार है। 25 वर्षीय वह मजदूर बिहार का रहने वाला है। इस हादसे में कई और मजदूर भी घायल हो गए। घटना के बारे में खबर मिलने पर खड़गपुर लोकल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृत मजदूर के शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इस हादसे को लेकर कारखाने में काम करने वाले बाकी मजदूरों के अलावा स्थानीय लोगो में भी काफी नाराजगी व्याप्त हो गयी है। लोगों का आरोप है कि इस कारखाने में सुरक्षा और संरक्षा का कोई ठोस इंतजाम नहीं किय़ा गया था। जिसकी वजह से हादसे में उस मजदूर की मृत्यु हुई है। फिलहाल खड़गपुर लोकल थाना की पुलिस मजदूरों और कारखाना प्रबंधन से जुड़े लोगों से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।