पानी के हौदे में गिरने से श्रमिक की मौत

श्रमिक की मौत पर मुआवजा को लेकर हंगामा
पानी के हौदे में गिरने से श्रमिक की मौत
Published on

कुल्टी : डीबुडीह चेक पोस्ट स्थित मां काली कोक प्लांट में कार्यरत एक श्रमिक की मौत पर मुआवजा को लेकर जमकर हंगमा किया गया। जानकारी के मुताबिक मां काली कोक प्लांट में कार्यरत एक श्रमिक पानी के हौदा में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी। शुक्रवार की सुबह फैक्टरी खुलते ही श्रमिक अंदर पहुंचे। श्रमिकों की नजर पानी के हौदे पर पड़ी जिसमें एक युवक का शरीर तैर रहा था। श्रमिकों ने हौदा से श्रमिक का शव बाहर निकाला जिसकी पहचान सुबोध राय के रूप में की गई।इसकी खबर मिलते ही फैक्टरी के सभी श्रमिकों एवं मृतक के परिजनों ने मुआवजा को लेकर काफी देर तक जमकर हंगामा किया। इसकी सूचना फैक्टरी मालिक सोनू अग्रवाल को दी गयी। हालांकि पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण फैक्टरी मालिक सोनू अग्रवाल नहीं पहुंचे लेकिन उनके मित्र सुमित खाटूवाला ने फैक्टरी पहुंच कर श्रमिकों एवं मृतक के परिजनों के साथ बैठक की। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मृतक के दाह-संस्कार के लिये तत्काल 50 हजार रुपये, मृतक के एक आश्रित को फैक्टरी में नौकरी एवं मृतक की बेटी की शादी के लिये 6 लाख रुपये दिये जायेंगे। इस निर्णय के बाद चौरंगी पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिये आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in