

दुर्गापुर : पानागढ़ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निकट एक रुई की दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में करीब 50 वर्षीया महिला तबस्सुम बेगम गंभीर रूप से झुलस गईं। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक इंजन और कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि तबस्सुम बेगम रोज की तरह सोमवार शाम दुकान में बैठकर नमाज अदा कर रही थीं। इस दौरान मच्छर भगाने के लिए जलाए गए अगरबत्ती से पास में रखी रुई की बोरियों में आग लग गई। दुकान में बड़ी मात्रा में रुई जमा रहने के कारण आग ने कुछ ही पलों में विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान धू-धू कर जलने लगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान तबस्सुम बेगम आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गईं। उसे स्थानीय लोग तुरंत पानागढ़ ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। इस संदर्भ में दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग को पूरी तरह नियंत्रित किया गया। हालांकि एक महिला के झुलसने की पुष्टि हुई है। वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी है। दुकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। वहीं आसपास मौजूद दुकानों को आग की चपेट में आने से बचाया गया।