तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के लिट्टी-चोखा उत्सव में बही आपसी एकता की रसधार

गिरमिट कोलियरी के प्रांगण में आयोजित हुआ उत्सव
तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ के लिट्टी-चोखा उत्सव में बही आपसी एकता की रसधार
Published on

आसनसोल : तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ द्वारा आपसी एकता और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए लिट्टी-चोखा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका आयोजन गिरमिट कोलियरी के नीचे धौड़ा स्थित काली मंदिर के पास आयोजित किया गया, जिसमें व्यापक संख्या में लोगों की भीड़ देखी गयी। इस उत्सव में मुख्य रूप से राज्य के श्रम, कानून एवं विधि मंत्री मलय घटक उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने इस आयोजन की जमकर सराहना की। वहीं लोगों को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सिंटू कुमार भुइयां ने कहा कि बंगाल में हिंदी भाषियों को तृणमूल कांग्रेस उचित सम्मान दे रही है। उनका संगठन केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करता रहा है। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़का कर सिर्फ राजनीतिक रोटी सेंकने के फिराक में है पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा को उसके इरादों में कभी भी कामयाब नहीं होने देंगी। सिंटू कुमार भुइयां ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अनुप्रेरणा एवं विवेक गुप्ता के मार्गदर्शन से पूरे राज्य में हिंदीभाषियों को जो सम्मान मिला है, वह आज तक किसी अन्य गैर हिंदीभाषी राज्य में नहीं मिल पाया है। बंगाल में हिंदी यूनिवर्सिटी, सैकडों कॉलेज, प्रत्येक बजट में हिंदी स्कूलों के करिकुलम पर विशेष ध्यान, हर योजना में हिंदीभाषियों को जोड़कर एवं सर्वोपरि हिंदी प्रकोष्ठ बनाकर ममता बनर्जी ने हिंदीभाषियों के लिए विशेष प्रगति का मार्ग खोला है। इस लिट्टी-चोखा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति

पश्चिम बंगाल तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मनोज यादव, आसनसोल नगर निगम के उप-मेयर एवं INTTUC के जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक, दुर्गापुर नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, तृणमूल कांग्रेस छात्र यूनियन के जिला अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी, जिला तृणमूल कांग्रेस के सचिव रुपेश यादव, पार्षद राकेश शर्मा, विशिष्ट समाज सेवी भोला सिंह, कथाकार सृजंय, टीडीबी कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. संजीव पाण्डे, WBCUPA के जिला अध्यक्ष डॉ. बीरू रजक, टीडीबी कॉलेज के प्रोफेसर जयराम पासवान, डॉ. शेख आलम, जेके कॉलेज पुरुलिया की प्रोफेसर डॉ. ललिता महतो, HMS के नेता जितेंद्र कुमार सिंह, स्नेहाशीष बनर्जी, अरविन्द सिंह, दीपक बाउरी, कार्यक्रम आयोजक मंटू वर्मा, सुकुमार बनर्जी, अजय बाउरी, जेपी भुइयां, अर्जुन सिंह, साउथ ग्रामीण के टीएमसी उपाध्यक्ष एवं हिंदी प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष लाल बाबू प्रसाद, दुर्गापुर के तृणमूल नेता दिनेश यादव इत्यादि एवं हजारों की उपस्थिति रही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in