राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर पानी की मांग को लेकर उग्र आंदोलन

राष्ट्रीय राजमार्ग-60 पर पानी की मांग को लेकर उग्र आंदोलन
Published on

जामुड़िया : थाना क्षेत्र अंतर्गत तपसी इलाके में लंबे समय से जारी पेयजल संकट ने शुक्रवार को उग्र रूप ले लिया। पिछले छह महीने से अधिक समय से पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से नाराज स्थानीय महिलाओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग-60 को जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। अचानक हुए इस सड़क जाम के कारण करीब 20 मिनट तक राजमार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं का कहना था कि तपसी इलाके में जल संकट अब असहनीय हो चुका है। गर्मी हो या सर्दी, पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की गई, लेकिन आज तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। महिलाओं ने आरोप लगाया कि आश्वासन तो हर बार मिलते हैं, पर जमीन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सात दिनों के भीतर इलाके में पेयजल की समुचित और स्थायी व्यवस्था नहीं की गई, तो वे इससे भी बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पानी जीवन की बुनियादी आवश्यकता है और इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा। सड़क जाम की सूचना मिलते ही जामुड़िया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास किया। बाद में मौके पर पहुंचे स्थानीय तृणमूल नेता ने महिलाओं से बातचीत कर जल्द पानी की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद महिलाओं ने सड़क जाम हटा लिया और यातायात बहाल हो सकी। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक वादों को धरातल पर नहीं उतारा जाता, तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in