

जामुड़िया : जामुड़िया औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कारखाने में गुरुवार शाम सुपरवाइजर और ठेकेदार के बीच हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना में घायल हुए सुपरवाइजर ने ठेकेदार और उसके साथियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएसटी कारखाने में कार्यरत सुपरवाइजर संजय चार और ठेकेदार मिथुन माजी के बीच किसी कामकाजी मुद्दे को लेकर पहले कहा-सुनी हुई। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर ठेकेदार मिथुन माजी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर संजय चार पर हमला कर दिया। हमले में संजय चार को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मारपीट की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है। हालांकि सन्मार्ग इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित संजय चार ने अपनी शिकायत में बताया कि ठेकेदार मिथुन माजी ने उनसे काम बंद करने को कहा था। वहीं जब उन्होंने काम बंद करने से इनकार किया, तो गुस्से में आकर ठेकेदार और उसके साथियों ने उन पर हमला कर दिया। संजय चार के अनुसार, हमले के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। घटना के बाद शुक्रवार सुबह संजय चार ने थाने पहुंचकर औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज कराई। वहीं, आरोपी ठेकेदार मिथुन माजी से इस मामले में उनका पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ बताया गया। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है और संबंधित लोगों से पूछताछ की जाएगी। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।