

अंडाल : अंडाल थाना अंतर्गत शीतलपुर-सिदुली मार्ग पर शुक्रवार को बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ड्राइवर ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। घटना के बाद इलाके में हलचल का माहौल देखा गया। बताया जा रहा है कि पांडवेश्वर इलाका स्थित अजय नदी घाट से बालू लोड कर उक्त ट्रक सिदुली कोलियरी के बालू बंकर अनलोड करने जा रहा था। उसी समय शीतलपुर-सिदुली मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय निवासी राजेंद्र कुमार ने कहा कि बरसात में जल निकासी के लिए ईसीएल प्रबंधन ने रास्ता काटा है, जिस कारण उक्त मार्ग की हालत खराब है। ईसीएल प्रबंधन रास्ता काटने के बाद यदि पाइप बिछाकर रास्ते को भर देता तो यह हादसा नहीं होता। हालांकि इस मुद्दे पर ईसीएल प्रबंधन की प्रतिक्रिया नहीं मिली है।