

खड़गपुर : पश्चिम मिदनापुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के वार्ड 21 में शुक्रवार को महिला टीएमसी की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में महिला तृणमूल कांग्रेस की राज्य नेत्री मीता दास, महिला टीएमसी की खड़गपुर टाउन कमेटी की अध्यक्ष डी बसंती, उपाध्यक्ष जया दास, पार्षद कविता देवनाथ, जयश्री पाल, महिला टीएमसी की सक्रिय़ कर्मी गीता प्रसाद समेत काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुयी। इस दौरान एक जनवरी को टीएमसी की स्थापना समारोह कार्यक्रम को इस बार और भी भव्य तरीके से मनाए जाने पर चर्चा और विचार विमर्श किया गया। इसके अलावा खड़गपुर में महिला टीएमसी को और भी ज्यादा मजबूत बनाने तथा इस संगठन में काफी संख्या में महिलाओं को शामिल करने के लिए सभी 35 वार्डों में नियमित रूप से सभा और बैठक का आयोजन किए जाने का भी निर्णय भी इस सभा में लिया गया है। महिला टीएमसी से जुड़ी महिलाओं ने यह भी कहा कि राज्य सरकार की लक्ष्मी भंडार, कन्याश्री आदि जनकल्याणकारी योजनाओं से आज बंगाल की हर महिलाओं को फायदा मिल रहा है. लेकिन भाजपा के नेता जनकल्याणकारी कार्य करने के बजाय केवल धर्म और भाषा को लेकर राजनीति कर समाज में विभाजन पैदा करते हैं।