

दीघा : हफ़्ते की शुरुआत में सोमवार को दीघा बीच पर एक बड़ी घटना होने से बच गई। समुद्र में नहाते समय एक आदमी डूबने लगा। उस समय समुद्र किनारे तैनात गोताखोरों की कोशिशों से उसे बचा लिया गया। उस पर्यटक को बचाकर जल्दी से दीघा स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर मुर्शिदाबाद का रहने वाले सुकांत साहा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ दीघा के समुद्र में नहाने गया था। बताया जाता है कि समुद्र में नहाते समय अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह डूबने लगा। कुछ ही देर में मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घरवाले घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे। गोताखोर समीप ही थे इसलिए वे जल्दी से समुद्र में उतर गए। कुछ ही देर में सुकांत साहा को बेहोशी की हालत में बचा कर दीघा स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां के डॉक्टरों ने कहा कि अगर उन्हें समय पर नहीं बचाया जाता, तो बड़ा खतरा हो सकता था। हॉस्पिटल के सूत्रों के मुताबिक, उस आदमी को होश आ गया है। अभी उसका इलाज चल रहा है। दीघा बीच पर मौजूद तैराक रतन दास ने कहा कि हमने एक व्यक्ति को डूबते हुए देखा तो उसे बचाया और अस्पताल ले गए। वह बच गया क्योंकि हमने उसे समय पर बचा लिया था। मालूम हो कि पिछले दिनों साइक्लोन मोंथा की वजह से प्रशासन ने समुद्र में नहाने पर रोक लगा दी थी। उस समय, टूरिस्ट की संख्या कम थी। आपदा से उबरने के लिए हफ़्ते के पहले दिन से ही दीघा में टूरिस्ट की भीड़ उमड़ पड़ी है।