
झाड़ग्राम : झाड़ग्राम जिला अंतर्गत गोपीबल्लभपुर में स्थित स्वर्णरेखा नदीं में स्नान के दौरान सोमवार को एक किशोर डूब गया है। उस किशोर का नाम शुभजीत खमरूई है। 15 वर्षीय वह किशोर स्थानीय एक स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता है। घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार वह किशोर अपने एक दोस्त के साथ सोमवार को स्वर्णरेखा नदी के जगन्नाथ घाट पर स्नान कर रहा था। उसी दौरान वह किशोर अचानक नदी के गहरे पानी में चला गया और पानी में डूब गया। नदी में उस किशोर के डूब जाने के बारे में खबर फैलते ही वहां पर काफी लोगों की भीड़ लग गयी। घटना के बारे में जानकारी मिलने पर गोपीबल्लभपुर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने गोताखोरों को नदी में उतार कर उस किशोर की तलाशी का काम शुरू किया, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उस किशोर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नदी में अवैध तरीके से हो रही बालू की खुदाई के कारण ही यह घटना हुयी है।