
दुर्गापुर : कांकसा थाना क्षेत्र के पानागढ़ स्थित धरला मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर केमिकल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टैंकर का ड्राइवर और खलासी घायल हो गए। यह दुर्घटना कोलकाता की ओर जा रहे लेन पर हुई जिससे हाइवे पर लंबे समय तक यातायात बाधित रहा। टैंकर काफी तेज गति से कोलकाता की ओर जा रहा था, तभी अचानक डिवाइडर पर चढ़ गया और सड़क पर पलट गया। सूचना मिलते ही कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर के साथ खलासी को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वही घटनास्थल पर दो क्रेन और एक हाइड्रा क्रेन की मदद से पलटे हुए टैंकर को हटाने का प्रयास किया गया, ताकि रास्ते पर फंसे अन्य वाहनों की आवाजाही फिर से सामान्य हो सके। केमिकल भरे होने के कारण स्थानीय लोगों और पुलिस की चिंता और भी बढ़ गई थी। इस दौरान पुलिस और आपदा प्रबंधन की टीमों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस पूरे हादसे की जांच कर रही है। टैंकर में कौन-सा रसायन था और उसकी ढुलाई के लिए जरूरी सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था कि नहीं, पुलिस इसकी जांच कर रही है।