तृणमूल स्टीकर लगे स्कार्पियों ने स्कूटी में मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में की तोड़ फोड़

पुलिस करेगी कार्रवाई
तृणमूल स्टीकर लगे स्कार्पियों ने स्कूटी में मारी टक्कर, आक्रोशित लोगों ने गाड़ी में की तोड़ फोड़
Published on

आसनसोल : आसनसोल के जुबली मोड़ इलाके में सड़क दुर्घटना के बाद भागने की कोशिश कर रहे एक स्कॉर्पियो को गुस्साए स्थानीय लोगों ने सेनरेल के पंचमुंहा पुल के पास पकड़ गाड़ी में तोड़-फोड़ की। बता दें कि गाड़ी में तृणमूल कांग्रेस पुरुलिया का स्टिकर लगा हुआ था, जिसे देखकर भीड़ और उग्र हो गई और पुलिस प्रशासन के सामने ही गाड़ी में तोड़-फोड़ करने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस गाड़ी ने जुबली मोड़ इलाके में एक स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मारी और घटनास्थल से भागने की कोशिश की लेकिन स्थानीय युवकों की सतर्कता से गाड़ी कुछ दूरी पर ही पकड़ ली गई। लोगों ने गाड़ी को घेरकर जमकर तोड़फोड़ की और ड्राइवर को भी पकड़ने की कोशिश की। हालांकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यही गाड़ी कुछ समय पहले कुमारपुर इलाके में भी एक दुर्घटना में शामिल रही थी, लेकिन तब किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की थी। वहीं जब इसकी सूचना साउथ पीपी थाना को दी गई तो पुलिस मौके पर पहुंच गाड़ी के मालिक को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई।

पुलिस ने भीड़ को किया शांत

घटना की सूचना मिलते ही आसनसोल उत्तर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत किया। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गाड़ी का नंबर ट्रैक किया जा रहा है और मालिक की पहचान की जा रही है।

जनता ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग

इस घटना से स्थानीय नागरिकों में भारी आक्रोश देखा गया। उनका कहना है कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो वे सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे। यह घटना न केवल एक सड़क दुर्घटना का मामला है बल्कि सत्ता की आड़ में कानून तोड़ने वालों के खिलाफ एक जन आंदोलन का प्रतीक है। साथ ही उनलोगों ने कहा कि किसी भी पार्टी के लोग मनमाने ढंग से गाड़ी नहीं चला सकते। सबके लिए एक कानून बना है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in