खराब रास्ते के कारण खटिया पर सुलाकर रोगी को अस्पताल ले जाते समय मौत

घटना पश्चिम मिदनापुर के डेबरा ब्लॉक के लोवाद़ा इलाके के कांकड़ा क्षेत्र में हुई
डेबरा के उस गांव का रास्ता जिसमें एंबूलेंस नही जा सकी
डेबरा के उस गांव का रास्ता जिसमें एंबूलेंस नही जा सकी
Published on

खड़गपुर  : गांव के अंदर जाने वाली सड़क ही हालत काफी खराब है जिसके कारण गांव तक एंबूलेंस नही पहुंच सकी। फलस्वरुप एक मरीज को खराब सड़क पर स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद इलाके के लोगों ने इस घटना के लिए खराब सड़क को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना है कि खराब सड़क ने ही मरीज की मौत का रास्ता तैयार किया। यह घटना पश्चिम मिदनापुर के डेबरा ब्लॉक के लोवाद़ा इलाके के कांकड़ा क्षेत्र में हुई।
        आरोप है कि सड़क संकरी है और कीचड़ में सड़क फिसलन भरी है। जिसके कारण उस पर गाड़ी के पहिए नहीं चलेंगे। इसलिए परिजन 40 वर्षीय बीमार बादल मांडी को एक खटिया पर सुलाकर अस्पताल ले जा रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने जिले में सनसनी मचा दी है। हालांकि डेबरा के बीडीओ प्रियब्रत राठी का दावा है कि बादल मांडी की मौत खराब सड़क के कारण नहीं हुई। पता चला है कि देबरा के गोलग्राम इलाके का रहने वाला बादल जमाई षष्ठी के दिन कांकड़ा स्थित अपने ससुराल गया था। बुधवार दोपहर के आसपास जब वह गंभीर रूप से बीमार पड़ा तो परिजनों ने उसे डेबरा अस्पताल ले जाने का फैसला किया। उनका दावा है कि हालांकि एंबुलेंस बुलाई गई थी, लेकिन सड़क के कारण वह आना नहीं चाहती थी। इसके बाद उसे बांस की खाट पर कांकड़ा से करीब एक किलोमीटर दूर लोवादा तक ले जाने का फैसला किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पक्की सड़क पर चार पहिया वाहन में चढ़ाने के कुछ देर बाद ही बादल की मौत हो गई। जिसके बाद मिदनापुर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बादल के शव का पोस्टमार्टम किया गया। मालूम हो कि कुछ दिनों पहले ही इस जिले के दासपुर के बछराकुंडु इलाके में पहले भी ऐसी घटना देखने को मिल चुकी है। वहां पर 20 वर्षीय सुजन दोलाई को भी खराब सड़क के कारण इसी तरह अस्पताल ले जाना पड़ा था। सुजन तो ठीक होकर घर लौट आया, लेकिन बादल वापस नहीं लौटा। डेबरा के बीडीओ ने कहा, यह घटना दुखद है, लेकिन यह मौत सड़क के कारण नहीं हुई। वह गंभीर रूप से बीमार था।उन्होंने कहा, कांकड़ा में कच्ची सड़क को पक्की सड़क में बदलने की पहल की जा रही है। अब लोगों का कहना है कि सड़क को पक्की करने की पहल हो रही है जो अच्छी बात है, लेकिन जिसकी मौत खराब सड़क के कारण एंबूलेंस न जा पाने के कारण हो गई क्या उसकी जिम्मेदारी प्रशासन लेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in