

अंडाल : नेशनल हाईवे-19 पर अंडाल थाना अंतर्गत काजोड़ा मोड़ के समीप शनिवार अलसुबह एक सड़क हादसे में एक मिनी ट्रक के ड्राइवर की जान चली गई। बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिसकी चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान हावड़ा जिले के डोमजूर इलाका निवासी मोहम्मद चांद (45) के रूप में हुई है।
जांच के दौरान हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद चांद अपने मिनी ट्रक में चना लादकर बिहार से हावड़ा की ओर जा रहा था। शनिवार अलसुबह चाय पीने के लिए उसने अंडाल और काजोड़ा के बीच स्थित एक होटल के सामने अपना वाहन खड़ा किया। ट्रक से उतरने के बाद वह चाय पीने से पहले अपने वाहन की स्थिति की जांच कर रहा था। वहीं जैसे ही वह ट्रक के पिछले हिस्से की ओर गया, पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने मिनी ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। मोहम्मद चांद बालू लदे ट्रक के पहिए की चपेट में आ गया। घटना के बाद अभियुक्त ट्रक ड्राइवर अपना वाहन को छोड़कर मौके से फरार होने में सफल रहा।
पुलिस ने दोनों गाड़ियों को किया जब्त
सूचना पाकर अंडाल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और फरार ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।