स्वदेशी अपनाने के लिए निकाली गई संदेश यात्रा

जिला संयोजक जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई
स्वदेशी अपनाने के लिए निकाली गई संदेश यात्रा
Published on

बर्नपुर : स्वदेशी जागरण मंच पश्चिम बर्दवान की तरफ से लोगों को स्वदेशी अपनाने के लिए स्वदेशी संदेश यात्रा निकाली गई। गौरतलब है कि स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस का पालन करते हुए यह यात्रा बर्नपुर बारी मैदान से निकाला गया, जो बारी मैदान से शुरू होकर बस स्टैंड त्रिवेणी मोड़ स्टेशन रोड होते हुए वापस बारी मैदान में आकर समाप्त हुई। स्वदेशी जागरण मंच पश्चिम बर्दवान जिला संयोजक जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा को पगड़ी पहनाकर एवं माल्यार्पण कर उनके जीवन आदर्शों को उनके स्वदेश प्रेम को मंच की तरफ से युवाओं का अपने भीतर उतारने का संदेश दिया गया। मौके पर आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पॉल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पूरे भारत में राष्ठ्रीय युवा दिवस मनाया जा रहा है और आज के युवाओं को यात्रा के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि विदेशी बहिष्कार कर स्वदेशी अपनायें। इस मौके पर मंच के प्रान्त प्रचार प्रमुख शंकर मेहता, जिला सह संयोजक संदीप बर्णवाल, जिला महिला प्रमुख डॉ. अपर्णा रावल, शंपा, सुमिता सिन्हा, काकोली घोष, मिट्ठू चक्रवर्ती, आभा ठाकुर, संतोष सिंह, पंकज बर्णवाल, धीरज बर्णवाल, मनोज विश्वकर्मा, अवधेश चौरसिया, सुशांत पटनायक, विजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in