

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में वार्ड 19 स्थित सुभाष पाड़ा के लोगों ने रास्ता व ड्रेनेज के लिए मेयर को ज्ञापन सौंपा। बता दें कि ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से इलाके में सड़क खराब, ड्रैनेज की समस्या सहित कई अन्य समस्या से मेयर को अवगत कराया। मौके पर सुभाष पाड़ा के निवासियों ने बताया कि लगातार 16 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण उनके दैनिक जीवन में काफी समस्या बढ़ गई है। उन्होंने बताया कि जल निकासी नहीं होने के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है और बच्चे को स्कूल जाना भी एक बड़ी चुनौती बन गई है। वहीं मेयर बिधान उपाध्याय ने उनकी समस्या को सुन कर उन्हें आश्वासन दिया कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जायेगा। इस मौके पर सुभाष पाड़ा की महिला, पुरुष, युवाओं सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।