जलसा दस्तार बंदी को लेकर बैठक का आयोजन

24 जनवरी को 6 बच्चों को पहनाया जायेगा दस्तार
जलसा दस्तार बंदी को लेकर बैठक का आयोजन
Published on

बर्नपुर : मदरसा जामे- उल- उलूम बर्नपुर के द्वारा जमाले ताइबा सम्मेलन कर 24 जनवरी को होने वाला जलसा दस्तार बंदी को लेकर एक बैठक की गई। मौके पर मौजूद बर्नपुर जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती नईमुद्दीन मिसबाही ने बताया कि 24 जनवरी को बर्नपुर जामा मस्जिद में जलसा दस्तार बंदी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जहां 6 बच्चों को दस्तार पहनाया जायेगा। साथ ही बताया कि इस जलसा कार्यक्रम में कोलकाता, भागलपुर एवं गिरिडीह से इमाम आ रहे हैं। इस मौके पर बर्नपुर जामा मस्जिद के सचिव असलम खान, माइनोरिटी सेल के जिलाध्यक्ष महफजूल हसन, मदरसा जामे- उल- उलूम के सचिव मोहम्मद कुदूस, इमाम मौलान अब्दूल कबीर, इमाम मोनवर निजामी, मौलाना सिराजुल हक, नशीम अहमद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in