

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के काली पहाड़ी स्थित बोरो-6 कार्यालय में बोरो-6 के अंतर्गत आने वाला विभिन्न वार्डों के पार्षदों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने की। गौरतलब है कि यह बैठक वार्ड के विकास एवं रुके हुये कार्यों को जल्द से जल्द समाधान करने को लेकर की गयी। मौके पर उपस्थित बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार ने बताया कि वार्ड के विभिन्न समस्या के समाधान एवं विकास योजना अंतर्गत रुके हुये कार्यों को जल्द से जल्द 45 दिनों के अंदर पूरे करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं जिस वार्ड में पानी की समस्या है, वहां निगम से बात कर सुचारू रूप से उसे ठीक किया जायेगा। इस मौके पर बोरो चेयरमैन डॉ. देवाशीष सरकार, एमएमआईसी मानस दास, पार्षद तरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद हसरत उल्लाह, कल्याणी रॉय, पार्षद प्रतिनिधि सोहराब अली, असिस्टेंट इंजीनियर सरोज झा, आसनसोल साउथ व नार्थ थाना के प्रतिनिधी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।