वार्ड के विकास को लेकर बोरो-7 में की गई बैठक

कई मुद्दों पर की गई चर्चा
बैठक में उपस्थित पार्षद व अन्य
बैठक में उपस्थित पार्षद व अन्य
Published on

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के त्रिवेणी मोड़ स्थित बोरो 7 में बोरो 7 अंतर्गत आने वाले सभी पार्षदों को लेकर बैठक की गई। इस बैठक में 14 वार्डों के विकास एवं लंबित कार्यों पर चर्चा की गई। साथ ही पार्षदों से अपने वार्ड में किये गये कार्यों का विवरण मांग गया। मौके पर उपस्थित बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने बताया कि पानी, लाइट, सड़क मरम्मत, ड्रेनेज का निर्माण एवं सफाई को लेकर गहन चर्चा की गई। साथ ही सभी पार्षदों से अपने-अपने वार्ड में हुए कार्यों एवं रुके हुये कार्यों को लेकर चर्चा की गई एवं उसका विवरण मांग गया। वहीं बारिश के मौसम में जिन-जिन वार्डों में पानी जमने से वार्ड के लोगों एवं राहगीरों को समस्या होती है, उसके समाधान के लिए बात की गई। इस मौके पर पार्षद राकेश शर्मा, अशोक रूद्र, गुरमित सिंह, श्रावणी विश्वास, समित माजी, कंचन मुखर्जी, सोना गुप्ता, सीमा मंडल, दिलीप ओरांग, संध्या दास, कहकशां रियाज व अन्य उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in