आसनसोल नगर निगम में अमरूत जल परियोजना के तहत पानी की समस्या के समाधान को लेकर हुई बैठक

अमरूत जल परियोजना को 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य
आसनसोल नगर निगम में अमरूत जल परियोजना के तहत पानी की समस्या के समाधान को लेकर हुई बैठक
Published on

आसनसोल : आसनसोल नगर निगम में अमरूत जल परियोजन को लेकर एक अहम बैठक की गई। गौरतलब है कि आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पानी की आपूर्ति को और सुचारू करने को लेकर जल विभाग के इंजीनियर एवं एमएमआईसी को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने बताया कि नगर निगम के सभी वार्डों में पानी की उपलब्धता को लेकर बैठक की गई, जिसमें यह फैसला लिया गया कि अमरूत जल परियोजना को मार्च 2026 तक पूरा करने की संभावना है। साथ ही रेलपार इलाके में पेयजल की समस्या के संबंध में कहा कि डीवीसी द्वारा अधिक पानी छोड़े जाने के कारण डिहिका में थोड़ी परेशानी हुई थी, लेकिन जानकारी मिली है कि समस्या को काफी हद तक दूर कर दिया गया है। वहीं चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि पानी की समस्या को दूर करने को लेकर बैठक की गई और चर्चा की गई कि इस वर्ष तक पानी की समस्या को समाधान किया जाये। साथ ही ठेकेदारों के काम, जिसका वर्क आर्डर 2 महीने पहले जारी हो चुका है लेकिन बरसात की वजह से काम शुरू नहीं हो पाया है, ऐसे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने को लेकर फैसला लिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि पूरे इलाके में पानी की पाइप लाइन बिछाकर जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा। इस मौके पर आसनसोल नगर निगम की कमिश्नर अदिति चौधरी, मेयर बिधान उपाध्याय, चेयरमैन अभिजीत घटक, अपमेयर अभिजीत घटक, वशिमूल हक, एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, गुरदास चटर्जी, जल विभाग के इंजीनियर, जामुड़िया इसीएल के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in