पार्षदों एवं वार्ड अध्यक्ष को लेकर पार्टी कार्यालय मे की गई बैठक

आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक -1 एवं 2 तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एसआईआर को लेकर बैठक
पार्षदों एवं वार्ड अध्यक्ष को लेकर पार्टी कार्यालय मे की गई बैठक
Published on

आसनसोल : आसनसोल राहा लेन स्थित पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस कार्यालय में आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक -1 एवं 2 तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एसआईआर को लेकर एक बैठक की गई। गौरतलब है कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य एसआईआर को लेकर जनता का सहायता करना एवं आगामी चुनाव में किस तरह कार्य करना है। इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। मौके पर आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष अभिजीत घटक ने कहा कि एसआईआर को लेकर जिस तरह से केंद्र सरकार लोगों को परेशान कर रही है, उसमें डरना नहीं है और हियरिंग में जिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उनकी हर संभव सहायता करनी है। वहीं आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक-2 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनिमेष दास ने कहा कि आज की बैठक में आने वाले चुनाव में किस तरह कार्य करना है, इस लेकर सभी तृणमूल कार्यकर्ता को बताया गया। साथ ही एसआईआर प्रकिया में जिसे हियरिंग के लिए बुलाया गया है, उसे कैसे सहायता की जाये, इसे लेकर चर्चा की गई। इस मौके पर आसनसोल नॉर्थ ब्लॉक -1 के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी, पार्षद शंपा दां सहित विभिन्न वार्ड के पार्षद एवं वार्ड अध्यक्ष उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in