

पूर्व मिदनापुर : पूर्व मिदनापुर जिले के मयना-तमलुक स्टेट हाईवे पर श्रीरामपुर 1 ग्राम पंचायत के सामने आलू से लदी एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट रविवार सुबह करीब 5 बजे हुआ। हालांकि हादसे में किसी के मारे जाने अथवा घायल होने की खबर नही मिली है।
स्थानीय सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार रविवार की भोर के तकरीबन 5 बजे के समय पूर्व मिदनापुर जिले के तमलुक के नीमतोड़ी से मयना की ओर जा रहा आलू से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर श्रीरामपुर इलाके में सड़क किनारे स्थित एक फर्नीचर की दुकान में घुस गया। एक्सीडेंट के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी फरार हो गए। पता चला है कि फर्नीचर की दुकान को कुछ नुकसान हुआ है लेकिन इस एक्सीडेंट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चूंकि सुबह का समय था इसलिए उस फर्नीचर की दुकान में लोग अर्थात ग्राहक नही थे जिसके कारण बड़ी घटना नही घटी। इस एक्सीडेंट से सुबह-सुबह श्रीरामपुर इलाके में सनसनी फैल गई।