

दुर्गापुर : कांकसा थाना अंतर्गत बामुनाड़ा भट्टाचार्य तालाब इलाके में शनिवार रात एक घटना से हड़कंप मच गया। जंगल के बीच स्थित तालाब के किनारे खड़ी एक चारपहिया कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही कांकसा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच में जुट गई। रविवार सुबह घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। इस संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात तालाब के किनारे एक कार को जलते हुए देखा गया। आग देखकर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। वहीं घटनास्थल पर स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले बदमाश कार में आग लगाकर फरार हो गए। रविवार सुबह पूरे इलाके में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई। कार के अंदर से एक खाली टिफिन बॉक्स मिला है। यह कार किस कारण से जली, वे लोग इस बात को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से गहन जांच की मांग करते हैं। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि जली हुई कार बांकुड़ा जिले में पंजीकृत है। वहीं लग्जरी कार को किस उद्देश्य से जंगल के बीच सूनसान तालाब के किनारे लाया गया था, यह सप्ष्ट नहीं है। आग लगाने के बाद कार में सवार लोग क्यों फरार हो गए, यह एक बड़ा सवाल है। वहीं पुलिस अज्ञात कारणों से आग लगने और सबूत नष्ट करने की कोशिश सहित विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों की मानें तो शनिवार की रात कार में एक युवती के साथ एक युवक मौजूद था।