

सांकतोड़िया : कोयला चोरी को लेकर सन्मार्ग में प्रकाशित खबर का सीधा असर देखने को मिला है। खबर सामने आने के बाद ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के मुगमा क्षेत्र अंतर्गत राजा ओसीपी, निरसा में ईसीएल मुख्यालय की टास्क फोर्स और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस छापेमारी के दौरान राजा ओसीपी स्थित शिव मंदिर के समीप से 10 मीट्रिक टन से अधिक अवैध कोयला जब्त किया गया। जब्त किए गए कोयले को राजा ओसीपी वेट ब्रिज पर विधिवत तौल कर आधिकारिक प्रक्रिया के तहत कोयला स्टॉक यार्ड में सुरक्षित जमा करा दिया गया। इस कार्रवाई को क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय कोयला चोरों और अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है। ईसीएल अधिकारियों के अनुसार, मुगमा क्षेत्र सहित कई ओसीपी में कोयला चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा था। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यालय स्तर से गठित टास्क फोर्स ने सीआईएसएफ के साथ मिलकर सुनियोजित रणनीति के तहत छापेमारी अभियान तेज किया है। नियमित गश्त, सतत निगरानी और अचानक की जा रही छापेमारी के जरिए अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने का प्रयास किया जा रहा है। इस संयुक्त अभियान में ईसीएल टास्क फोर्स के वरिष्ठ सुरक्षा निरीक्षक विशाल कश्यप, पीयूष सिंह सहित कई अन्य अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे। टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अवैध रूप से जमा कोयले को जब्त किया।टास्क फोर्स के अधिकारियों ने कहा कि यदि मुगमा एरिया प्रबंधन की ओर से समय पर ट्रैक्टर, लेबर और जेसीबी जैसी संसाधन सहायता उपलब्ध कराए जाएं तो बड़े पैमाने पर और प्रभावी छापेमारी संभव है। इससे न केवल कोयला चोरी पर पूर्ण अंकुश लगाया जा सकता है, बल्कि सरकारी संपत्ति को हो रहे भारी नुकसान को भी रोका जा सकता है। वहीं, क्षेत्र के लोगों ने भी उम्मीद जताई है कि ऐसे निरंतर अभियानों से कोयला चोरी जैसे संगठित अपराधों पर लगाम लगेगी और ईसीएल प्रबंधन की सख्ती जमीन पर नजर आएगी।