

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के सालबोनी इलाके में दुर्गापुर से झाड़ग्राम के नयाग्राम जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके कारण बस में सवार लोगों में से 9 लोग घायल हो गए। उन लोगों को पश्चिम मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है।
सूत्रों से घटना के बारे में जानकारी मिली कि एक जात्रा पार्टी के तकरीबन 35 लोग एक बस में सवार होकर दुर्गापुर से झाड़ग्राम जिले के नयाग्राम में किसी जात्रा में जा रहे थे। रविवार की भोर के समय पश्चिम मिदनापुर जिले में घना कुहासा था जिससे दृश्यमान अन्य दिनों की अपेक्षा में काफी कम था। बताया जाता है कि बस जब पश्चिम मिदनापुर जिले के शालबनी इलाके से गुजर रही थी तो रास्ते में गोदापियाशाल के समीप बस संभवतः कम दृश्यमान के कारण सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिसके कारण बस में सवार जात्रा पार्टी के 9 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन लोगों को उद्धार कर पश्चिम मिदनापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है। वहीं जानकारी मिलने पर पुलिस ने जाकर दुर्घटनाग्रस्त बस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु कर दी है।