

मिदनापुर : पश्चिम मिदनापुर जिले के मिदनापुर शहर के रामकृष्णनगर निवासी एक व्यक्ति के घर में आग लग गई। आग में घर में रखे सारे दस्तावेज और प्रमाण पत्र नष्ट हो गए। हालांकि, खबर मिलते ही स्थानीय पार्षद सौरभ बसु ने अग्निशमन विभाग को सूचित किया और एक दमकल गाड़ी ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
घटना मिदनापुर शहर के वार्ड नंबर 9 के रामकृष्ण नगर इलाके में घटी। आग स्थानीय निवासी तरुण रॉय के घर में लगी। घटना की खबर मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब 30 मिनट में आग पर काबू पा लिया। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की शाम को तरुण रॉय की पत्नी घर में पूजा-पाठ करने के बाद बाहर गयी थी। उस समय घर में और कोई नहीं था। स्थानीय लोगों को संदेह है कि पूजा के लिए जलाए दीपक से घर में आग लग गई। आग को देखकर इलाके के लोगों ने आनन-फानन में स्थानीय पार्षद सौरभ बसु को मामले की जानकारी दी। सौरभ बसु ने जब अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी तो एक दमकल गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना से पूरे रामकृष्ण नगर इलाके में दहशत फैल गई। तरुण की पत्नी पापिया रॉय ने बताया कि उनका पति कारोबार के सिलसिले में घर से बाहर रहते हैं। वह, उसका बेटा और बेटी इस घर में रहते हैं। इस घटना में घर का एक कमरा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। आग में उनकी बेटी के सभी प्रमाण पत्र भी नष्ट हो गए।