भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था अमित शाह की सभा को लेकर कोलकाता हुआ रवाना

विधायक डॉ. अजय पोद्दार की अगुवाई में रवाना होते कार्यकर्ता
विधायक डॉ. अजय पोद्दार की अगुवाई में रवाना होते कार्यकर्ता
Published on

कुल्टी : कोलकाता में भाजपा की ओर से कर्मी सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप भाजपा के वरिष्ठ मंत्री व देश के गृह मंत्री संबोधित करने वाले हैं। इसे लेकर कुल्टी के भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का जत्था बराकर रेलवे स्टेशन से ट्रेन द्वारा कोलकाता के लिये रवाना हुआ। इस अवसर पर भाजपा विधायक डॉ. अजय पोद्दार ने कहा कि कोलकाता में आयोजित कर्मी सभा में पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ता भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुये पार्टी के मंडल अध्यक्षों एवं पार्टी में सक्रिय युवा कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह बना हुआ है। तृणमूल कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार के मामले में चौतरफा घिरी हुई है। इस सरकार में शिक्षा, राशन, आवास योजना सहित कई घोटाले हुए हैं। राज्य में युवाओं को नौकरी बिक्री की जा रही है। मंत्रियों के घरों में करोड़ों रुपये नकद मिल रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस की सरकार पुलिस के बल पर विरोधी दल के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें फंसाने का काम कर रही है। विकास के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस कर्मी सभा में शामिल कार्यकर्ता गृह मंत्री के निर्देश का पालन करेंगे। वहीं कहा कि आगामी चुनाव में तृणमूल की धांधली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। इस बार तृणमूल की भाषा में ही भाजपा जवाब देगी। इस अवसर पर पार्टी के जिला उपाध्यक्ष केशव पोद्दार, टिंकू वर्मा, राजू यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता कोलकाता के लिये रवाना हुये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in