पूर्व मिदनापुर में स्वर्ण व्यवसायी पर हथियारों से हमला, 3 गिरफ्तार

गांव वालों ने पीछा करके तीन बदमाशों को पकड़ कर किया पुलिस के हवाले
पूर्व मिदनापुर में स्वर्ण व्यवसायी पर हथियारों से हमला, 3 गिरफ्तार
Published on

पूर्व मिदनापुर  :  पुलिस ने स्वर्ण व्यवसायी पर हमले के मामले में एक मोटरसाइकिल के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई है।
      सूत्रों से घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मिदनापुर के एगरा इलाके का एक स्वर्ण व्यवसायी जीशु कामिला रात तकरीबन साढ़े 9 बजे के समय एगरा के चटला बाजार में अपनी सोने की दुकान बंद करके घर लौट रहे थे। उसी समय, तीन बदमाश अचानक एक मोटरसाइकिल पर आए और उनके हाथ से उनका बैग छीनकर भागने की कोशिश की। जब जीशु ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जीशु की चीख सुनकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर मोटरसाइकिल रोकने की कोशिश की लेकिन बदमाशों ने उनमें से एक पर धारदार हथियार से हमला कर मोटरसाइकिल और बैग वहीं छोड़कर भागने लगे। स्थानीय लोगों ने पीछा करके तीनों को पकड़ लिया। इस बीच सूचना मिलने पर एगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और तीन लोगों को गिरफ्तार करके थाने ले गई। पुलिस और स्थानीय लोगों का शुरुआती अंदाज़ा है कि ओडिशा राज्य का बॉर्डर पास में है। बदमाश सोने के व्यापारी का बैग चुराकर ओडिशा भागने की कोशिश कर रहे थे।
सिर्फ एगरा ही नहीं, कुछ दिन पहल दिन दहाड़े जिले के रामनगर में एक कोऑपरेटिव सोसाइटी में लूट की कोशिश हुई थी। उस घटना में भी 2 मोटरसाइकिलों पर 6 बदमाश आए थे, कोऑपरेटिव सोसाइटी में घुसे और पिस्तौल दिखाकर तिजोरी लूटने की कोशिश की थी। जब स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो बदमाश भड़क गए और बम फेंककर भाग गए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पास के ओडिशा बॉर्डर इलाके में कड़ी निगरानी न होने की वजह से एगरा और रामनगर इलाकों में चोरी, लूट और डकैती की घटनाएं बढ़ रही हैं। एगरा के एसडीपीओ देवी दयाल कुंडू ने सोने के व्यापारी पर हमले की बात मानी और कहा, 3 संदिग्धों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। मोटरसाइकिल ओडिशा में रजिस्टर्ड है। इसलिए प्राथमिक रूप से यह माना जा रहा है कि बदमाश उसी राज्य के हैं। उन्होंने दावा किया, चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए बॉर्डर इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ज़रूरत पड़ने पर और कैमरे लगाए जाएंगे। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है और जांच कर रही है कि इस घटना में कोई और शामिल तो नहीं है। 

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in