

बर्नपुर : आसनसोल नगर निगम के वार्ड 81 स्थित तृणमूल कांग्रेस द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर उन्नयन की पांचाली की विकास गाथा यात्रा निकाली गई। गौरतलब है कि यह यात्रा पॉल पाड़ा से निकलकर पूरे वार्ड में भ्रमण कर एसएसपी ग्राउंड के पास आकर समाप्त हुई। मौके पर तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव अनूप कुमार माजी ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की जनकल्याणकारी योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिये उन्नयन की पांचाली अभियान की शुरूआत की गयी है और जनता को जनकल्याणकारी योजना के बारे में बताया जा रहा है। वहीं आसनसोल दक्षिण महिला जनरल सेक्रेटरी व पार्षद सोना गुप्ता ने कहा कि ममता बनर्जी द्वारा किए गये 15 वर्षों के कार्य एवं जनता को क्या-क्या सुविधा दिया जा रहा है, इसके बारे में यात्रा निकालकर बताया गया। इस मौके पर आसनसोल साउथ ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष डॉ. देवाशीष सरकार, आसनसोल दक्षिण ग्रामीण महिला उपाध्यक्ष समाप्ति पांजा, आसनसोल साउथ ब्लॉक ग्रामीण उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह, माइनॉरिटी सेल जिलाध्यक्ष एसएम हसन (मोनू) ,संजय सिंह एवं अन्य मौजूद थे।