शराब और जुआ बंद कराने के लिए हीरापुर थाने के सामने किया गया प्रदर्शन

7 दिनों के अंदर कार्रवाई करने की मांग
शराब और जुआ बंद कराने के लिए हीरापुर थाने के सामने किया गया प्रदर्शन
Published on

बर्नपुर : सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति द्वारा शराब एवं जुआ बंद करने के लिए हीरापुर थाना के सामने प्रदर्शन किया गया। महिलाओं की मांग है कि वार्ड 94 स्थित कालाझरिया, धेनुआ, तालकुरी एवं बॉरोथोल सहित कई इलाके में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं जुआ को बंद किया जाये कारण शाम होते ही इलाका में निकलना दुश्वार हो गया है। साथ ही आरोप है कि जुआ एवं शराब का अड्डा जमने लगता है। वहीं डीवाईएफआई के नवदीप माजी ने हीरापुर थाना के सामने प्रदर्शन करते हुये कहा कि वार्ड 94 स्थित कालाझरिया, धेनुआ, तालकुरी एवं बॉरोथोल सहित कई इलाकों में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। नशा और जुआ का धंधा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसमें युवा बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बर्नपुर के नरसिंह बांध इलाके में सबसे ज्यादा शराब और जुआ चलता है, जिससे बर्नपुर के युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और इलाके की महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है और साथ ही कहा कि अगर 7 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं होती है तो बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं वार्ड 94 के पार्षद दिलीप ओरंग ने कहा कि वार्ड 94 के कालाझरिया और धेनुआ गांवों में मिनी मास्ट लाइट और तालकुरी और बरोथोल इलाकों में पोल लाइटें लगी हुई हैं और हमारे इलाके की महिलाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। कुछ लोग हैं जो सुर्खियां बटोरने के लिए इलाके को बदनाम कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in