

पांडवेश्वर : पांडवेश्वर थाना अंतर्गत कुमारडीही गांव इलाका स्थित डीही पार्क में पेड़ से गमछा के फंदे के सहारे लटका एक युवक का शव पाया गया। गुरुवार को पेड़ से लटके शव को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजने के साथ-साथ घटना की पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक का नाम प्रिंस मोदी (19) है। मृतक के कुमारडीही ए कोलियरी इलाके का रहने वाला तथा एक दुकान में कर्मचारी था। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। संभवतः पारिवारिक कलह के कारण उसने यह कदम उठाया है। वहीं पुलिस को पता चला है कि करीब 6 महीने पहले भी उसने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की थी। वहीं दूसरी ओर कुमारडीही गांव इलाके में बीते करीब साढ़े चार महीनों में एक के बाद एक घट रही अस्वाभाविक घटनाओं से इलाकेवासियों में कौतुहल का माहौल है।
बीते दिसंबर माह से अब तक कुमारडीही में हुई घटनाओं पर एक नजर
बीते 1 दिसंबर को कुमारडीही गांव के बाउरी पाड़ा स्थित अपने ननिहाल में रही रही जुड़वां बहनें स्नेहा और श्रद्धा बाउरी खेलने के लिए मैदान गई थीं। दोनों बहनें रहस्यमय ढंग से लापता हो गई थीं। दोनों बहनों की गुमशुदगी की घटना से हलचल मच गई थी। पुलिस, स्थानीय लोग व परिजन अभी जुड़वां बहनों की तलाश में जुटे थी थे कि दूसरे दिन यानी 2 दिसंबर को उसी मैदान, जहां दोनों बहनें खेलने गई थी, पास एक पेड़ से बाउरी पाड़ा के ही रहने वाले उज्जवल बाउरी का फंदे से लटका शव मिला था जिससे ग्रामीणों में दोनों बहनों की गुमशुदगी से जुड़े रहस्य को और गहरा कर दिया था। पुलिस जुड़वां बहनों की तलाश में जुटी थी। इस दौरान 27 मार्च की सुबह कुमारडीही बाउरी पाड़ा निवासी पल्लव बाउरी का शव पास के रुईदास पाड़ा निवासी दंपति संजय और सीमा रुईदास के घर से बरामद होने की घटना को केंद्र कर कुमारडीही गांव पुलिस और पब्लिक के बीच झड़प का रूप धारण किया था। झड़प के दौरान डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता समेत 4 पुलिस कर्मी घायल हुए थे। उस घटना में अभियुक्त दंपति के अलावा पुलिस पर हमला के आरोप में करीब 3 दर्जन अभियुक्त गिरफ्तार हुए थे। बीते 19 तारीख को डीही पार्क के पीछे मानव अवशेष बरामदगी से सनसनी फैल गई थी। अवशेष के साथ मिले कपड़े, जूते की शिनाख्त लापता जुड़वां के परिजनों ने की। मानव अवशेष लापता बहनों की है या नहीं, इसकी पुष्टि डीएनए टेस्ट के बाद हो पायेगा।