नेपालीपाड़ा हिन्दी हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान का आयोजन

नेपालीपाड़ा हिन्दी हाई स्कूल में स्वच्छता अभियान का आयोजन
Published on

दुर्गापुर : दुर्गापुर नेपालीपाड़ा हिन्दी हाई स्कूल (एचएस) में स्टूडेंट्स वीक 2026 अंतर्गत शिक्षकों एवं विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से एक व्यापक स्वच्छता अभियान का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर के विभिन्न हिस्सों, कक्षों, गलियारों, मध्याह्न भोजन (एमडीएम) क्षेत्र, पेयजल स्थल सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों की साफ-सफाई बड़े उत्साह और समर्पण के साथ की गई। वहीं स्वच्छता अभियान में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और हाथों में झाड़ू, कूड़ेदान तथा सफाई सामग्री लेकर पूरे परिसर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता, सामाजिक जिम्मेदारी की भावना तथा टीमवर्क को विकसित करना था। शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के साथ मिलकर कार्य करते हुए उन्हें स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. कलीमुल हक ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह एक आदत और जीवनशैली है। स्टूडेंट्स वीक के माध्यम से हम विद्यार्थियों में स्वच्छता, अनुशासन और सामूहिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करना चाहते हैं। ऐसे कार्यक्रम बच्चों को न केवल स्वच्छ वातावरण का महत्व सिखाते हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करते हैं। वहीं स्वच्छता अभियान के माध्यम से विद्यालय ने यह संदेश दिया कि स्वच्छ स्कूल ही स्वस्थ समाज की नींव है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने में छात्रों की सक्रिय भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in